India-Israel: ईरान-इस्राइल संघर्ष; भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा पर कही ये बात, जानें क्या बोले राजदूत

सीरिया में होने वाले हमलों के बाद, ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष में भारतीय मजदूरों के सुरक्षित रहने की चुनौती! नाओर गिलोन की बयानबाजी और एडवायजरी से भारतीय यात्रा पर रोक लगने के बीच उबाल है।

सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए इस्राइली हमले के बाद ईरान ने भी इसका जवाब दिया है। पहले ईरानी नौसेना ने इस्राइली अरबपति के भारत जा रहे कंटेनर जहाज पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उसने इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। जिसके बाद कहा जा सकता है कि पश्चिमी एशिया में एक और युद्ध की शुरुआत हो गई है।

भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ईरान के इस हमले को हमास से जोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईरान पर हमला बोलते हुए कहा कि ईरान हमास का आर्थिक सहारा देता है, इसके अलावा हमास के लड़ाकों को ईरान के संरक्षण में ही प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस दौरान उन्होंने भारतीय मजदूरों के बारे में भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत से मजदूरों को इस्राइल भेजने की अपील करते हुए कहा कि वे वहां सुरक्षित रहेंगे। गिलोन ने कहा, “ये श्रमिक वहां किसी इस्राइली से कम नहीं हैं। जैसा कि आपने देखा, कल रात इस्राइल ने नागरिकों को बचाने के लिए बड़ा प्रयास किया गया। हम इसमें सफल भी हुए। भविष्य में भी हम ऐसा ही करेंगे। हम भारतीय श्रमिकों को भी इस्राइल के नागरिक के तौर पर मानते हैं। वे वहां उतना ही सुरक्षित हैं, जितना की इस्राइली नागरिक।”

इस्राइल पर ईरान द्वारा रॉकेट दागे जाने पर गिलोन ने कहा, “कल जो हुआ वह यह है कि ईरान ने इसे छद्म युद्ध से बदलकर इस्राइल पर सीधे हमले में बदलकर रख दिया। उन्होंने हमारे क्षेत्र के कुछ साथियों के साथ मिलकर 331 विभिन्न प्रकार के रॉकेट और क्रूज मिसाइल दागे। लेकिन इस्राइली सुरक्षा बलों और वायु सेना की क्षमता के कारण हम 99 प्रतिशत रॉकेटों को रोकने में सफल रहे। दुर्भाग्यवश इस दौरान एक के हताहत होने की सूचना मिली।”

इस्राइल-ईरान की यात्रा को लेकर जारी एडवायजरी पर गिलोन ने दी प्रतिक्रिया। “हमें उम्मीद है कि हमारे मित्र ईरान को रोकने के लिए एकजुट होंगे और आतंकवाद के लिए ईरान के समर्थन और क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने के प्रयासों को रोकेंगे। ईरान खुले तौर पर इस्राइल को नष्ट करने की अपनी इच्छा व्यक्त कर रहा है, जो कि अपमानजनक है।”

गिलोन से जब पूछा गया कि क्या इस्राइल इस युद्ध को लेबनान और ईरान में बढ़ाएगा? उन्होंने कहा, “हम क्षेत्रीय तनाव नहीं चाहते हैं। इसके साथ ही जब हमारे लोगों पर हमले किए जाएंगे तो हम शांत नहीं बैठेंगे। हम केवल पलटवार करेंगे। ईरान ने हमला किया है, वह कभी न कभी हमारी प्रतिक्रिया का सामना करेगा।”

ईरान द्वारा इस्राइली जहाज की जब्ती पर भी बोले गिलोन। “जहाज यूएई से भारत आ रहा था, जिसमें 17 भारतीय सवार थे। यह स्पष्ट रूप से लूट है। इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वह इस मुद्दे पर अपनी नजर बनाए रखना चाहते हैं। 133 इस्राइलियों को गाजा में बंधक बनाकर रखा गया है। इस पर उन्होंने कहा कि हमें हमास पर दवाब बनाकर रखना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *