Bihar Lok Sabha Election: शाह ने बोला कांग्रेस पर हमला; तेजस्वी का ‘मोदी हमला’… बिहार की राजनीति में हलचल

तेजस्वी यादव की तेज भाषा ने पीएम मोदी पर हमला बोल दिया। उनके तीखे बयानों ने राजनीतिक दलों को हिला दिया और बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी।

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम नव पीढ़ी के लोग केवल नौकरी, रोजगार, शिक्षा-चिकित्सा और विकास की सकारात्मक बातें ही कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, वैर एवं नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें ही कर रहे हैं।

आपराधिक चरित्र जिसका है वो भाजपा के करीब हो

प्रज्ज्वल रेवन्ना को ब्लू कॉर्नर नोटिस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने एएनआई को बताया कि मैंने कई बार इस तरह के नोटिस में मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के बारे में भी देखे हैं। भाजपा भगाने में एक्सपर्ट पार्टी है। आपराधिक चरित्र जिसका है वो भाजपा के करीब है, भाजपा उसे विदेश जाने को सेफ पैसेज देती है।

अनंत सिंह ने किया एनडीए की जीत का दावा

जेल से बाहर निकलते ही बाहुबली अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट पर चार लाख से ज्यादा अंतर से जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए चार लाख वोट से जीत रही है। बता दें कि जेल से निकलने से पहले अनंत सिंह जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद अपने इलाके के लेमुयावाद, पंडारक, कन्हाईपुर होते हुए मोर पहुंच थे। यहां उन्होंने माता भगवती मंदिर में पूजा की। उन्होंने जगदम्बा मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस बीच जगह जगह पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

मोदी जी को ना तो महंगाई दिखती है और ना ही बेरोजगारी!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लाखों के सूट पहनने वाले मोदी जी को ना तो महंगाई दिखती है और ना ही बेरोजगारी! देश का युवा देशभक्ति भी दिखाना चाहता है, सम्मान भी पाना चाहता है और अपने परिवार व परिजनों की देखभाल भी करना चाहता है इसीलिए इंडिया गठबंधन की सरकार अग्निवीर योजना को भी हटाएगी और सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों को उनका सम्मान भी दिलाएगी!

उजियारपुर में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उजियारपुर में बड़ी जनसभा करने वाले हैं। जनता से अपील है कि वह लाखों कि संख्या में आकर उनकों सुनें, लाभ उठायें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को श्रेष्ठ बनाने का जो काम कर रहे हैं, उसमें सहयोग करें।

12 मई को फिर से बिहार आ रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी 12 मई को बिहार आ रहे हैं। वह पटना में रोड शो करेंगे। बिहार भाजपा ने पीएमओ को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। अब पीएमओ से मंजूदरी मिल गई है। पीएम मोदी डाकबंगला चौराहा से होते हुए कदमकुआं तक रोड शो करेंगे। भाजपा इसकी तैयारी में जुट गई है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने उजियारपुर में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी और रातों रात सारे मुस्लिम समाज को, पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर पिछड़ा घोषित कर दिया और पिछड़े समाज का 5 प्रतिशत आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया।

गृह मंत्री बोले- पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर भारत

गृह मंत्री शाह ने कहा कि अभी-अभी बिहार के वंचितों के, पिछड़ों के, दलितों के नेता कर्पूरी ठाकुर जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘भारत रत्न’ देकर जननायक भारत रत्न बनाने का काम किया है। कर्पूरी ठाकुर जी ने जीवन की अंतिम सांस तक गरीबों-पिछड़ों के लिए काम किया। कर्पूरी ठाकुर जी ने मैथिली भाषा को सम्मान देने की मांग की थी और अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान दिया।

विरोधी कांग्रेस की गोद में लालू व इनके बेटे बैठे हैं

गृह मंत्री ने कहा कि मैं लालू यादव को कहना चाहता हूं। इसी कांग्रेस ने पिछड़ों का विरोध किया। मंडल कमीशन का विरोध किया। पिछड़ा समाज के विरोधी कांग्रेस की गोद में लालू व इनके बेटे बैठे हैं। भाजपा ने सबसे पहले पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री बनाया है। गरीब चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया है। अमित शाह ने कहा कि लालू जी के लालटेन व पंजे के साथ अन्याय, भूखमरी, गरीबी तो एनडीए के साथ आने पर डबल इंजन सरकार मिलेगी जो बिहार को आगे बढ़ाएगी।

गिरिराज सिंह बोले- नामो-निशान भी मिटा दिया जाएगा पाक का

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत के संबंध में अनाप-शनाप बोलेगा और हमला करने की सोचेगा तो उसका भूगोल में उसका नाम ढूंढने से भी नहीं मिलेगा। यदि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो भारत ने भी जवाब देना सीख लिया है और नरेंद्र मोदी की सरकार में पाकिस्तान को आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा है कि फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग जो आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *