उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने होली और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर टिप्पणी की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को होली के रंग से परहेज है तो वो घर से बाहर न निकले। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि मेरा सीधा और स्पष्ट कहना है कि जुम्मा(शुक्रवार की नमाज) साल में 52 बार आता है जबकि होली सिर्फ एक बार आती है। मुस्लिम समाज के किसी व्यक्ति को अगर लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो सकता है तो उसे उस दिन बाहर नहीं निकलना चाहिए। अगर बाहर निकलता है तो उसका दिल इतना बड़ा होना चाहिए कि वो इसे सहजता से ले। रंग तो सिर्फ एक खुशी का माध्यम है।
अनुज चौधरी की आपसी सम्मान बनाए रखने की अपील
सीओ ने कहा कि जिस तरह मुस्लिम समाज पूरे साल ईद का इंतजार करता है उसी तरह हिंदू समाज भी होली का इंतजार करता है। होली भाईचारे का त्योहार है जिसे हंसी-मजाक, रंग-गुलाल और मिठाइयों के साथ मनाया जाता है। इसी तरह से ईद के दौरान भी सेवइयां बनाई जाती है लोग गले मिलते हैं और एक दूसरे घर जाते हैं दोनों समुदायों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
बिना इच्छा के किसी पर रंग डालने की नसीहत
अनुज चौधरी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर रंग से बचना चाहता है तो उसकी मर्जी का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर कोई हिंदू व्यक्ति भी रंग से बच रहा है तो उसे पर भी रंग नहीं डालना चाहिए। किसी पर भी जबरदस्ती रंग डालना सहीं नहीं है।