समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन ने एक विवादित बयान पर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने उनके बयान पर पलटवार किया है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। रामजी लाल ने कहा कि मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था? उन्होंने कहा कि मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिंदुस्तान में तय होना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते?
कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं- मनोज तिवारी
रामजी लाल सुमन के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी नेकहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं। औरंगजेब देश का शत्रु था हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, देश के मुसलमान हमारे हैं। बीजेपी नेता संजीव बालियान ने कहा कि समाजवादी पार्टी को ऐसे शर्मनाक बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन पर धिक्कार है उन्होंने तुष्टिकरण की सभी हदें पार कर दी है। महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और हिंदू समाज का घोर अपमान है।