Private Jet: कितने करोड़ का आता है एक प्राइवेट जेट, जानिए भारत में कितने लोगों के पास है ये खास जेट

Private Jets In India: भारत में बिजनेसमैन हो या अभिनेता सभी लोग प्राइवेट जेट में सफर करते हुए दिख जाते हैं। चलिए जानते हैं भारत में कितने प्राइवेट जेट हैं और क्या होती है एक प्राइवेट जेट की कीमत।

बिना किसी समस्या के एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचना आजकल बहुत सरल हो गया है। फ्लाइट में सवार होकर कोई भी व्यक्ति अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकता है। भारत में रोज़ाना लगभग 4.50 लाख लोग फ्लाइट का उपयोग करके यात्रा करते हैं, इसमें भारत ने अमेरिका, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है।

आजकल व्यापारिक लोगों को अपने कार्यों के लिए अक्सर विदेश जाना पड़ता है, इसलिए कई बिजनेसमैन अब प्राइवेट जेट्स का उपयोग कर रहे हैं। देश के बड़े उद्यमियों में मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस 2 जेट हैं, जिनकी कीमत 73 मिलियन डॉलर यानी करीब 600 करोड़ भारतीय रुपए से भी ज्यादा है।

इसके अलावा, भारतीय व्यापारिक जगत में नवीन जिंदल, अदार पूनावाला, कलानिधि मारन, गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल, पंकज मुंजाल, अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी जैसे उद्यमियों के पास भी प्राइवेट जेट्स हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटियों में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान जैसे कई लोगों के पास भी अपने प्राइवेट जेट्स हैं।

प्राइवेट जेट की कीमत इसके साइज और सुविधाओं के आधार पर निर्धारित होती है। सामान्यत: एक प्राइवेट जेट की कीमत 20 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ तक हो सकती है। सबसे सस्ते प्राइवेट जेट की बात करें तो सिरस विजन जेट सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत 16 करोड़ के आसपास है, जबकि भारत के सबसे महंगे प्राइवेट जेट की कीमत मुकेश अंबानी के पास 603 करोड़ के आसपास है। विश्व के सबसे महंगे प्राइवेट जेट की बात करें तो सऊदी प्रिंस अलवलीद बिन तलाल अल-सऊद के पास 4100 करोड़ रुपए की कीमत का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *