MP में धर्मांतरण करवाने वालों को होगी फांसी- सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण और दुराचार किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है इसलिए इस मामले में फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है।

ये कानून लागू करनेवाला मध्य प्रदेश पहला राज्य

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है। हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं। सीएम ने ये ऐलान भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया। यहां वह महिला दिवस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये कानून लागू करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य बन जाएगा। जहां धर्मांतरण कराने वालों को इतनी कड़ी सज़ा मिलेगी।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां युवकों ने पहचा छिपाकर युवतियों से नजदीकी बढ़ाई, फिर दुष्कर्म कर धर्मांतरण का दबाव डाला। सरकार इसी वजह से ऐसे कानून ला रही है ताकि जबरन धर्मांतरण पर रोक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *