दिल्ली के अरविंद केजरीवाल पर एलजी का चुनावी तांडव: जल संकट से उठकर आम जनता की जिंदगी पर खतरा?

 दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा एक तेजी से वायरल खुला पत्र, जिसमें उन्होंने उनके सरकारी कार्यक्षेत्रों पर सवाल उठाए हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने तिहाड़ में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक खुला पत्र लिखा है। एलजी ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा जल संकट को लेकर लिखे गए पत्र के जवाब में सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा है। एलजी ने पत्र में कहा है कि मैं आपको (केजरीवाल) यह खुला पत्र लिखने के लिए मजबूर हूं, क्योंकि आपकी वर्तमान परिस्थितियों में आपसे सीधा संवाद संभव नहीं है। भरोसा है कि आप दर्द भरे इन शब्दों को पढ़ने के लिए समाचार और पुस्तकालय सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हाल ही में एलजी को एक पत्र लिखा था। जिसमें आतिशी ने आरोप लगाया था कि पानी की वजह से पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक महिला की जान चली गई। इसके लिए उन्होंने दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी और दिल्ली के मुख्य सचिव भी जिम्मेदार बताया था। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही थी।

एलजी ने अब आतिशी के पत्र के जवाब में सीएम को लिखा कि मैं मंत्री आतिशी के पत्र से बहुत व्यथित हूं, ‘आपके मंत्रियों की अपनी विफलताओं के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराना, अब लगभग आदत बन गई है, चाहे वह स्वास्थ्य, अस्पतालों, स्वच्छता, शिक्षा या जल आपूर्ति का क्षेत्र ही क्यों न हो।

एलजी ने कहा कि पुलिस अभी भी महिला की मौत के मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे पानी की कमी वजह बताकर आतिशी ने 09 वर्ष से अधिक की अपनी ही सरकार को दोषी ठहराया है।

एलजी के पत्र पर मंत्री आतिशी का जवाब

वहीं एलजी के पत्र के जवाब में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का कहना है, जल बोर्ड का काम रोकने के लिए एलजी जिम्मेदार हैं। एलजी ने काम रोकने वाले अफसरों को प्रोत्साहित किया है। जिसके चलते बार-बार कहने के बावजूद अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *