पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली घर पर 30 जनवरी को चुनाव आयोग की टीम पहुंची है। इसके बाद सीएम ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव आयोग की टीम दिल्ली में मेरे घर कपूरथला हाउस रेड करने पहुंची है। दिल्ली के अंदर बीजेपी वाले खुले आम पैसे बांट रहे हैं पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है। इस सब पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
पंजाबियों को बदनाम कर रही है-भगवंत मान
मान ने आरोप लगाया कि एक तरीके से दिल्ली पुलिस और चुनाव बीजेपी के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है ये बहुत ही निंदनीय है। आपको बता दें कि पंजाब भवन के पास खड़ी गाड़ी से 29 जनवरी को एक गाड़ी बरामद हुई थी जिस पर पंजाब का नंबर था। इससे शराब, नकदी और आम आदमी पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद हुई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस केस दर्ज किया है।
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
भगवंत मान के घर ईसी की टीम पहुंचने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि पैसे, कपड़े, सोने की चेन तो बीजेपी वाले बांट रहे हैं और रेड भगवंत मान के यहां पर डाला जा रहा है। इससे एक बात याद आती है ‘राम कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा हंस चुभेगा दाना और कव्वा मोती खाएगा’