हमास ने अपने मिलिट्री चीफ मोहम्मद डेफ के मरने की पुष्टि कर दी है। पिछले साल अगस्त में इजरायल ने दावा किया था कि मोहम्मद डेफ मारा गया है लेकिन हमास ने उसके बाद से इस बात की पुष्टि नहीं थी। लेकिन अब हमास के उप सैन्य कमांडर मारवान इस्सा ने मौत की घोषणा की है। इजरायली सेना ने अगस्त में डेफ की मौत को लेकर एक्स पर लिखा था कि आईडीएफ ऐलान करता है कि 13 जुलाई 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के इलाके में हमला किया और खुफिया जानकारी के बाद ये पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद डेफ मारा गया। इजरायली डिफेंस फोर्स ने इससे जुड़ा हुआ एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया।
मोहम्मद डेफ कौन था?
मोहम्मद डेफ को 7 अक्तूबर के हमलों का योजनकार बताया जाता है जो हमास में युवावस्था में ही शामिल हो गया था। 2002 में वो हमास की सैन्य शाखा, कस्साम ब्रिगेड का नेता बन गया और इसके संस्थापक की जगह ली जिसकी इजरायली हमले में मौत हो गई थी। डेफ ने तब से इजरायल पर कई हमले की योजना बनाई है, जिसमें 1996 में सिलसिलेवार हुए आत्मघाती बम धमाके शामिल हैं।
जुलाई में की थी भारी बमबारी
इजरायली सेना ने डेफ को मारने की योजना जुलाई में कर ली थी। गाजा के घने आबादी वाले तटीय क्षेत्र में इजरायल ने भारी बमबारी की थी। हमले में गाजा के कई लोग मारे गए थे। बाद में इजरायल की सेना ने कहा कि उसने हमले में डेफ को मार गिराया। लेकिन हमास ने डेफ की मौत की पुष्टि नहीं की और न ही इनकार किया। इजरायली खुफिया जानकारी के अनुसार वो कई सालों से इजरायली मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में सबसे आगे था। इससे पहले भी उसपर आठ बार हमले हुए थे। 2014 में हुए हवाई हमले में उसकी एक पत्नी और उसके नवजात बेटे की मौत हो गई थी।