40 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 जनवरी को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के आनंद विहार और न्यू अशोक विहार नगर स्टेशन का उद्धाटन करेंगे। और उसके बाद से आम लोग यात्रा कर सकेंगे।आपको बता दें कि आनंद विहार इस कॉरिडोर का अबतक का पहला भूमिगत स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक जाने में सिर्फ 35 मिनट लगेंगे। और बीच में 10 स्टेशन है जहां ट्रेन रुकेगी। माना जा रहा है प्रधानमंत्री पहले आरआरटीएस के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से वे नमो ट्रेन में सवार होकर आनंद विहार के रास्ते करीब 13 किलोमीटर का सफर तय करके न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंचेंगे।

नमो भारत ट्रेन की खासियत 

एक महिला कोच आरक्षित
बाकी कोच में महिला, बुजुर्ग और दिव्यांयगों के लिए सीट
ट्रेन में मदद के लिए एक अटेंडेंट
स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी।
कोच की स्टैंटर्ड और प्रीमियम श्रेणी रहेगी।

आनंद विहार RRTS स्टेशन की खासियत

297 मीटर लंबा और 35 मीटर चौड़ा
8 मीटर गरहराई पर स्टेशन
मेट्रो कॉरिडोर के नीचे दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
6 सार्वजनिक परिवहन के माध्यमों से जु़ड़ा
1 पिकअप और ड्रॉप लेन

न्यू अशोक नगर स्टेशन की खासियत

20 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बना
90 मीटर के फुटओवर ब्रिज से ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन जोड़ा जाएगा।
2 पार्किंग और 500 वाहनों की क्षमता
3 प्रवेश और निकासी मार्ग
02 पिकअप और ड्राप लेन

टिकट लेने के आसान इंतजाम

काउंटर से नकद और यूपीआई के जरिए
वेंडिंग मशीन से नकल और यूपीआई
एनसीएमसी कार्ड के जरिये
आरआरटीएस कनेक्ट एप के जरिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *