यूपी के संभल में जिस जगह हिंसा भड़की थी उस खाली पड़े स्थान पर नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पुलिस ने चौकी के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है पुलिस ने चौकी का नाम भी तय कर लिया है।
नई पुलिस का नाम ‘सत्यव्रत पुलिस चौकी’
संभल में जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस रखा गया है। माना जा रहा है कि सतयुग में संभल का नाम सत्यव्रत नगर था। ऐसे में संभल के पौराणिक नाम पर ही पुलिस चौकी का नाम रखा गया है। चौकी के निर्माण के दौरान भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है साथ आरएएफ की तैनाती भी की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। पुलिस का माना है कि ये चौकी का निर्माण भविष्य में ऐसी कोई घटना ना इसके लिए किया जा रहा है। साथ ही पुलिस फोर्स भी इलाके में बढ़ाई जा रही है।