रैन बसेरों का योगी ने किया निरीक्षण, कंबल बांटे

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जनवरी की रात को रैन बसेरों का औचक दौरा किया। वो मिल कॉलोनी और लक्ष्मण मेला रोड पर बने रैन बसेरों में पहुंचे। सीएम को अपने बीच देखकर वहां मौजूद लोग चौंक पड़े। सीएम ने वहां मौजूद लोगों से बात की। उन्हें कंबल बांटे और भोजन भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भोजन की कमी हो तो भोजन की व्यवस्था भी हो जाएगी।

रैन बसेरों में बिस्तर-कंबल के इंतजाम हों- योगी

रैन बसेरों के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल का इंतजाम हो। सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। और यदि किसी को भोजन की आवश्यकता है तो उसे पूरा किया जाए।
मुखयमंत्री का काफिला सबसे पहले मिल कॉलोनी पहुंचा और सीएम ने लोगों से बातचीत की। इसके बाद वो लक्ष्मण मेला रोड की तरफ गए। वहां लोगों ने बातचीत में बताया

कि वो अलग अलग जिलों से आए कोई इलाज के लिए आया तो कोई दूसरे काम से यहां आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *