उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। दो दिनों की बारिश ने लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर कर दिया है। एक तरफ बर्फीली हवाएं तो दूसरी तरफ बूंदाबादी। यूपी के लोग सर्दी के साथ कोहरे की मार झेल रहे हैं। एक दो जिलों को छोड़कर कहीं पर भी धूप नहीं निकली है। मौसम विभाग ने यूपी के 55 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 17 जनवरी की सुबह और शाम को बेहद घना कोहरा रहने की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग कर चुका है। और इसका असर यूपी के कई जिलों पर देखने को मिल भी रहा है। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य पहुंच गई है। साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है तो वहीं पू्र्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही नोएडा, मेरठ, मुजफ्परनगर समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।
यूपी में फिलहाल ठंड से राहत नहीं
कोहरे से फिलहाल यूपी के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम है। अगले तीन दिन 18 से 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। साथ ही 21 जनवरी को फिर से बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2.0 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
घने कोहरे का इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
यूपी में पिछले 24 घंटों में फतेहपुर जिला सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सहारनपुर, बिजनौरस मुजफ्परनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच समेत कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।