मौनी अमावस्या- योगी ने दिए युद्ध स्तर पर तैयारी के निर्देश

प्रयागराज में मौनी अमावस्या को लेकर योगी सरकार तैयारियों में जुट गई है। माना जा रहा है उस दिन 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद है। इससे देखते हुए योगी सरकार पहले से सतर्क हो गई है। सीएम योगी ने प्रशासन को युद्ध स्तर पर तैयारी करने के लिए कहा है। सीएम ने 15 जनवरी को महाकुंभ को लेकर उच्चधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ आनेवाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान संपन्न हो गए हैं। इन दोनों दिन करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

मौनी अमावस्या पर बड़ा स्नान

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ को लेकर देश-विदेशों में बड़ा उत्साह है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। दोनों प्रमुख स्नान के बाद अब मौनी अमावस्या के स्नान का बहुत ज्यादा महत्व है।
और इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है तो इंतजाम भी और बेहतर होने चाहिए। महाकुंभ के लिए लोग रेल से ज्यादा आते हैं इसलिए रेलवे के अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेनों को लेकर संवाद हो जाए और ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि श्रद्धालुओं की तकलीफ न हो।

मोबाइल नेटवर्क समेत साफ-सफाई का ध्यान रखें

सीएम ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को लेकर तमाम सुविधाओं को और दुरुस्त किया जाए। महाकुंभ में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को पीने का पानी मिल जाए इसकी चिंता करनी चाहिए। घाटों की ठीक से बैरिकेडिंग हो और शौचालयों की साफ सफाई होती रहे ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *