मां गंगा का दुलार है कि मैं उनके मायके आया हूं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के गंगोत्री के मुखवा में मां गंगा की पूजा की। पीएम मोदी के इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की ये देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद ही है मुझे जीवनदायिनी मां गंगा के पवित्र स्थल पर आने का सौभाग्य मिला है। अपने परिवार से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।

पीएम ने कहा कि कुछ महीने पहले मुझे ये अनुभूति हुई जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। मां गंगा की ही दुलार है। अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।

उत्तराखंड के विकास के लिए हमारा संकल्प सफल हो रहा है- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, और उसके विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे वो संकल्प आज सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम है। इससे आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम हो, कोई ऑफ सीजन नहीं होना चाहिए, हम मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *