बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉडिनेटर बनाया है। मायावती ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया कि उनके भाई आनंद कुमार ने एक पद पर काम करने इच्छा जताई थी। आनंद कुमार बीएसपी के उपाध्यक्ष है, साथ ही उन्हें मायावती ने नेशनल कॉर्डिनेटर भी बना दिया था।
आपको बता दें कि आनंद कुमार के आग्रह पर उन्हें उपाध्यक्ष रखते हुए मायावती ने उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है। अब आनंद कुमार सिर्फ बसपा के उपाध्यक्ष पद पर रहेंगे। इसके अलावा रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेट के तौर पर काम करेंगे।
मायावती का भतीजे आकाश आनंद पर एक्शन
इससे पूर्व मायावती ने फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था। अब आकाश के पिता आनंद कुमार से नेशनल कॉर्डिनेटर का पद ले लिया है। मायावती ने आकाश आनंद को 2023 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच में मायावती ने आकाश को दोनों जिम्मेदारियों से अलग कर दिया था। मायावती ने कहा कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश को दोनों अहम जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है। मायावती ने कहा था कि आकाश को सभी पदों से हटाने के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार बताया है। मायावती ने कहा कि मेरे जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा।