विधानसभा चुनाव में सिर्फ चंद दिन बचे हैं ऐसे में 31 जनवरी को आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP के 7 विधायकों ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसमें त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून का नाम शामिल है।
ईमानदार विचारधारा से भटक गई पार्टी- भावना गौड़
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह से भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है।
वहीं पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में कहा कि मेरा पार्टी से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।
नरेश यादव- आप में ईमानदारी नजर नहीं आ रही
महरौली से विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ज्वाइन की थी। लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से ईमानदारी के काम किया है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है। नरेश यादव ने साथ ही लिखा कि जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है।
आम आदमी पार्टी से भरोसा खत्म- मदनलाल
कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मेरा आम आदमी पार्टी से भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
आंबेडकर की फोटो चाहिए, विचार नहीं- रोहित मेहरौलिया
त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरौलिया ने एक्स पर लिखा कि जिन्हें बाबासाहब आंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं। ऐसे मौका परस्त और बनावटी लोगों से आम से मेरा नाता खत्म हो गया है। आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।