व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई बहस के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में दिख रहे हैं। उन्होंने रूस के खिलाफ यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोक दी है। ट्रंप का आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन को दी गई ये सैन्य तब तक बहाल नहीं होगी जबतक ये सुनिश्चित नहीं हो जाता कि जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका का ये कदम ट्रंप के साथ उनकी बहस का नतीजा है। आपको बता दें कि इससे एक अरब डॉलर के हथियार और गोला बारूद संबंधी मदद पर असर पड़ेगा।
जेलेंस्की क्या करेंगे अब?
अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोकने से जेलेंस्की को तगड़ा झटका लगा है। अब उसे उम्मीद यूरोप से है। यूरोप युद्ध में यूक्रेन की मदद जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता जता चुका है। ब्रिटेन की अगुवाई में लंदन में हुई यूरोपीय देशों की इमरजेंसी बैठक में एक सुर में यूक्रेन की मदद की बात कह चुके हैं। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे थे लेकिन व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की तीखी बहस के बाद अमेरिका से वो सीधे ब्रिटेन पहुंच गए थे। जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीम स्टार्मर ने उनका स्वागत किया था। यूक्रेन के समर्थन में यूरोपीय नेताओं की इमरजेंसी बैठक हुई थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम शिखर सम्मेलन कर यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्वासन दिया। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमित बनी है जिसे अमेरिका के सामने रखा जाएगा।