छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 30 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर और कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। हालांकि इस कार्रवाई में एक जवान भी शहीद हुआ है। सुरक्षाबल नक्सली कमांडर हिडमा की तलाश में जुटे हैं। हिडमा की तलाश में 125 से ज्यादा गांवों की टेक्निकल मैपिंग की जा रही है। आपको बता दें सुरक्षाबलों ने इस साल अभी तक 77 नक्सली को मार गिराया है। ये इलाके नक्सलियों से प्रभावित है। जहां हिडमा के छिपे होने की आशंका है। इस इलाके में नक्सलियों के बेस बने हुए हैं। सुरक्षाबल इस काम में एनटीआरओ की मदद ले रही है। जिससे इन इलाकों की मैपिंग की जा सके।
नक्सलियों के खिलाफ एक्शन पर अमित शाह का बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि देश को भरोसा दिलाते हैं कि अगले साल 31 मार्च से पहले नक्सलियों का आतंक खत्म हो जाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की सभी सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।