यूपी विधान परिषद में सीएम योगी ने महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी पर तीखा हमला किया। उन्होंने अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर समाजवादी पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि सपा उसे आदर्श मानती है जो भारत के लोगों पर जजिया लगाता था। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। पता नहीं उसका साथ देने की क्या मजबूरी है। ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश भेजना चाहिए यहां ढ़ंग से इलाज होता है।
महाकुंभ को दोष, औरंगजेब की प्रशंसा- योगी आदित्यनाथ
सीएम ने कहा कि जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी की विरासत पर शर्म महसूस करता है गर्व करने के बजाए औरंगजेब को अपना आदर्श मानता है क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार है? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए। एक तरफ महाकुंभ को दोष देते हैं दूसरी तरफ आप औरंगजेब जैसे व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं जिसने देश के मंदिरों को नष्ट किया। आप अपने उस विधायक को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते? आपने उसके बयान की निंदा क्यों नहीं की? उसे पार्टी से निकालकर यूपी भेजो, हम उसका इलाज करेंगे। सीएम ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से दूर चली गई है। इन्होंने अपना आदर्श औरंगजेब को मान लिया है। औरंगजेब के पिता शाहजहां ने लिखा था-खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे… औरंगजेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था, कोई सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता।