इजरायली सेना ने गाजा में जबरदस्त बमबारी की है। इन हमलों में पिछले 2 दिनों के अंदर 436 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, मरनेवालों में 183 बच्चे बताए जा रहे हैं। साथ ही महिलाओं की संख्या भी काफी है। ताजा हमलों में 20 मार्च को 71 लोगों की मौत हो गई है। गाजा स्वास्थ्यमंत्रालय ने भी इन मौतों की पुष्टि कर दी है। आधी रात को किए गए इन हमलों में कई घरों को निशाना बनाया गया है। जिसमें सोते हुए पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए है। इसे बाद आईडीएफ ने गाजा शहर समेत नॉर्थ गाजा में नाकाबंदी शुरू कर दी। इजरायली सेना ने कहा कि वो अब फिलिस्तीनियों को साउथ से नॉर्थ गाजा में घुसने की इजाजत नहीं देगी। आईडीएफ की चेतावनी के बाद लोग काफी डरे हुए हैं।
गाजा के बेत लहिया में हुआ था हमला
इजरायल इससे पहले गाजा के बेत लहिया को अपना निशाना बना चुका है। इस हमले में 38 लोग मारे गए जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हुए। हवाई हमले से पूरे शहर में हड़कंप का माहौल था। हमले में घायल अपनों को बचाने के लिए लोगों की अस्पतालों में भारी भीड़ है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने ये हमले इसलिए कराए क्योंकि सीजफायर पर हो रही बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी। वहीं हमास ने इजरायल के इन हमलों को सीजफायर का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इजरायल ने बिना किसी उकसावे के हमले किए हैं। इससे पहले इजरायल ने गाजा में राहत सामग्री, तेल और दूसरी चीजें लेकर जाने वाली गाड़ियों का रास्ता रोक दिया था। इजरायल और हमास में युद्धविराम समझौते का पहला चरण एक मार्च को खत्म हो गया था। पहले चरण में हमास ने 33 बंधक छोड़े हैं। इजरायल ने दो हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों को रिहा कर दिया था।