ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ जामिया नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सरकारी बाधा डालने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ करने के लिए उन्हें ट्रेस कर रही है। 10 फरवरी की शाम को जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो अमानतुल्ला अपने घर पर नहीं मिले। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनपर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। अब पुलिस उन्हें ट्रेस कर रही है। ये मामला जामिया नगर इलाके से शुरू हुआ।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में एक बदमाश को पकड़ने गए थी। जहां ओखला विधायक अमानतुल्ला खान पुलिस से भिड़ गए और बदमाश पुलिस के चंगुल से भाग निकला है। क्राइम ब्रांच की टीम जब रेड कर रही थी तब आप विधायक अमानतुल्ला खान बीच में आग गए। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम और अमानतुल्ला खान के बीच बहस हुई। अमानतुल्ला ने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम जिसे पकड़ने आई है वो बदमाश नहीं है। इस बहस की वजह से आरोपी भागने में कामयाब रहा। अब क्राइम ब्रांच ने लोकल पुलिस को शिकायत दी है जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है। शाबाज नाम के व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था। क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने गई थी और पकड़ भी लिया था। इस बीच में आम आदमी पार्टी के विधायक खुद वहां मौजूद रहे।