आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट को दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आप विधायक के बेटे को गलत साइड से बाइक चलाने पर रोका था। इसके बाद उससे लाइसेंस और आरसी की मांग की गई तो वो दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया। इसके बाद उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बतमीजी की। और पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उसने कहा कि हमारे पापा विधायक हैं ऐसे कैसे चालान काट दोगे। पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे थे। जब वो बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से आते दिखे। बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी। लड़के बाइक जिगजैग करते हुए तेज बाइक चला रहे थे।
पुलिस ने मांगा ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी
दिल्ली पुलिस के ASI ने दोनों लड़कों से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखाने को कहा। बाइक चलाने वाले लड़के ने कहा कि लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं क्यों वो यहां के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे हैं। लड़के ने पुलिस से कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है। और उसने पिता को फोन कर दिया। विधायक जी ने एसएचओ से बात की। विधायक ने भड़कते हुए कहा कि मुझे भी बंद कर दो। मौका पाकर दोनों लड़के नाम पता बताए बिना बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस बाइक जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट-लाइसेंस और आरसी के गाड़ी चलाने के साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज कर लिया है। बाइक को मालखाने में भेज दिया है। पुलिस ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। अमानतुल्लाह के बेटे पर पहले भी एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अनस पर नोएडा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था। उस समय पेट्रोल पर लगे सीसीटीवी में उसकी करतूत रिकॉर्ड हुई थी।