महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने पर अबू आसिम आजमी को ‘शत प्रतिशत’ जेल में डाला जाएगा। बजट सत्र के खत्म होने तक विधानसभा से निलंबित किए गए आजमी ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि विवादास्पद टिप्पणी वापस लेने के बावजूद उनपर कार्रवाई की गई। बजट सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता और शिवसेना यूबीटी के सदस्य अंबादास दानवे ने फडणवीस से पूछा कि आजमी को उनकी टिप्पणी के लिए जेल क्यों नहीं भेजा गया, तो फडणवीस ने कहा कि मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर से विधायक आजमी को ‘शत प्रतिशत’ जेल में डाला जाएगा।
उद्धव ठाकरे का क्या कहना था?
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को भी राष्ट्रीय नायकों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए और यह सरकार की जिम्मेदारी है उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ठाकरे ने मांग की आजमी को स्थायी तौर से विधानसभा से निलंबित किया जाना चाहिए।
अबू आजमी के कार्यालय ने एक वीडियो बयान के माध्यम से कहा कि पार्टी के नेता ने कुछ गलत नहीं कहा है लेकिन सदन में सुचारू कामकाज सुनिश्चति करने के लिए उन्होंने विधानसभा के बाहर की गई टिप्पणियों को वापस ले लिया है फिर भी निलंबित कर दिया गया।
अबू आजमी ने क्या बयान दिया था?
आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक फैली हुई थी। उन्होंने दावा किया कि हमारी जीडीपी विश्व की जीडीपी का 24 प्रतिशत थी और भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। औरंगजेब और मराठा शासक छत्रपति संभाजी के बीच लड़ाई को आजमी ने राजनीतिक लड़ाई करार दिया था। उनकी टिप्पणी के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है।