सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले सीताराम येचुरी ने केंद्र अध्यादेश के खिलाफ दिया समर्थन, साक्षी हत्याकांड पर भी सीएम केजरीवाल ने किया मदद का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की है। येचुरी ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ उन्हें समर्थन देने का वादा भी किया है। केजरीवाल बीते दिनों के केंद्र को घरने के लिए विपक्षी नेताओं को लामबंद कर रहे हैं।

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों केंद्र की तरफ से लाए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने की कोशिशों में लगे हैं I सीएम केजरीवाल लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं I

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा I सीताराम येचुरी ने केजरीवाल से पूरा समर्थन देने की बात कही I इसके बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की I

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के खिलाफ जाकर काम कर रही है I हमें एकजुट होकर इन्हें रोकना होगा, हम केंद्र की तरफ से लाए गए अध्यादेश की निंदा करते हैं I ये असंवैधानिक है, ये कोर्ट की अवमानना भी है I

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार अपनी तानाशाही चला रही है I दिल्ली की जनता के हक छीन रही है, आज CPI(M) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी एवं पार्टी के अन्य नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की, सभी नेताओं का मानना है कि मोदी सरकार दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय कर रही है, CPI(M) ने दिल्ली के लोगों के समर्थन में एक रैली भी निकाली थी, संसद में भी CPI(M) दिल्ली के लोगों का साथ देगी I दिल्ली की जनता की तरफ से मैं येचुरी साहब एवं अन्य सभी नेताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं I

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस पर अपील करते हुए कहा कि ये समर्थन मैं अपने के लिए नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए मांग रहा हूं I सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस से हमारा संविधान बचाने के लिए आगे आए I तो वहीं दिल्ली के साक्षी हत्याकांड पर भी केजरीवाल ने घटना पर दुख जताते हुए ये बहुत दर्दनाक घटना है, 16 वर्षीय मृतका के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी I

साथ ही दिल्ली सरकार कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी और बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी I इस दौरान उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज कसा औऱ कहा कि आप दिल्ली की कानून-व्यवस्था को बनाए रखे और हमे हमारा काम करने दें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *