Rishikesh News: ऋषिकेश में एम्स में शुक्रवार से शुरू होगी आयुष विभाग की ओपीडी. इस बारें में एम्स के प्रशासन अधिकारियो का कहना है कि धनतेरस के अवसर पर विधिवत पूजा के बाद ही ओपीडी की शुरुआत की जाएगी.
ये मिलेगी सुविधाएं
इस सुविधा से यहां मरीजों को योगा, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा मेडिसिन और होमियोपैथी चिकित्सा भी उपलब्ध होगी. इसके साथ एम्स में पहले से दाखिल मरीजों को भी इसका फायदा पहुंचेगा. एम्स प्रशासन ने सभी विभागों को अपने यहां भर्ती मरीजों को योग, नेचुरोपैथी का फायदा पहुंचाने को कहा.
पंचकर्म के माध्यम से होगा उपचार
पंचकर्म विधि :
वस्ति
1 ग्रीवा वस्ति
2 कटी वस्ति
3 एकांग ( जणू ) वस्ति
4 मातृ वस्ति
5 कषाय वस्ति
6 अनुवासन वस्ति
नास्य ( सिर और गले के अभ्यंग और स्वेदन )
स्नेहन
1 एकांग
2 सर्वांग
स्वेदन
1 एकांग
2 सर्वांग
शिरोधारा ( तेल, तकर, क्वाथ आदि )
नेत्र तर्पण
उद्वर्तन
पत्र पिंड पोटली स्वेदन
* योग के जरिए
* नेचुरोपैथी
मड थेरेपी
हयड्रोथेरेपी स्नान
मालिश
अस्थमा स्नान
स्पाइनल स्प्रे