मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8-9 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आज कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव शैलेश बगोली, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, सचिव विनोद कुमार सुमन, एडीजी ए.पी अंशुमन उपस्थित रहे।इसके साथ ही जिलाधिकारी देहरादून सोनिका,महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा,एसएसपी देहरादून अजय कुमार एवं आयोजन के कार्यों में लगे अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड सरकार ने इस शिखर सम्मेलन के दौरान सुशासन उपायों, एक सहायक नियामक ढांचे और टिकाऊ प्रथाओं पर जोर देते हुए 15 से अधिक निवेशक-अनुकूल नीतियों को उजागर करने की योजना बनाई है। इसमें कहा गया है कि एजेंडे में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और सरकार-टू-बिजनेस (जी2बी) बैठकें भी शामिल हैं, जिसका उद्देश्य निवेशकों को सूचित निर्णय लेने में सहायता करना है।
शिखर सम्मेलन का उद्देश्य प्रदर्शकों, निजी उद्यमों और सरकारी संगठनों को उन्नत प्रौद्योगिकियों, नवाचारों और आगामी रुझानों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करके उनके बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय सत्र उद्योग की चुनौतियों और अवसरों पर गहन चर्चा की सुविधा प्रदान करेंगे।
Very good news platform