PM Kisan Samman Nidhi- प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 19वीं किश्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को विशेष कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जारी की। पीएम मोदी ने डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिे करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये भेजे। पीएम ने कहा कि बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19 वीं किश्त ट्रांसफर करने के साथ दूसरी योजनाओं का उद्घाटन करने में गर्व महसूस हो रहा है।

पशुओं का चारा खाने वाले हालात को कभी नहीं बदल सकते- पीएम

भागलपुर की रैली में पीएम ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। पहले किसान यूरिया के लिए लाठी खाता था और यूरिया की काला बाजारी होती थी आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। कोरोना काल में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। पीएम ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ है। ये स्तंभ गरीब, हमारे किसान, हमारे नौजवान युवा और देश की नारी शक्ति है। पीएम ने कहा कि एनडीए की सरकार चाहे तो केंद्र में हो या नीतीश के नेतृत्व में चल रही हो किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नहीं होती तो किसानों को आज भी खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती, बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता। पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिल रहा है पैसा भी अगर एनडीए सरकार होती तो नहीं मिलता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *