रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: छपरा में रोजगार के नए द्वार खुले!

बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वों द्वारा आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में छपरा के बेरोजगार युवाओं के लिए सैकड़ों रोजगार के अवसर हैं। आईए, जुड़िए और अपने करियर को नए ऊचाइयों तक पहुंचाइए!

छपरा: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर। बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के अंतर्गत, श्रम संसाधन विभाग और अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने 28 फरवरी को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर (रेलवे जंक्शन के उत्तर) में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है।

जिला नियोजन पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन संकल्प योजना, शोभा कुमारी ने बताया कि इस मेले में 15 स्थानीय और बाहरी कंपनियां भाग लेंगी। नियोक्ताओं में मुख्य रूप से रेल पहिया कारखाना बेला दरियापुर, ऋषभ ऑटोमोबाइल छपरा, कुश ग्राम खादीग्रामोद्योग गोपालगंज, राज रे सिक्योरिटी आदि प्रमुख हैं।

इस मेले में अप्रेंटिस, ऑपरेटर, केंद्र मैनेजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, रिसेप्शनिस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, एचआर मैनेजर, सेल्स मैनेजर, जिला कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आदि विभिन्न पदों पर नियोक्ताओं द्वारा चयन किया जाएगा। इनकी योग्यता पद के अनुसार नन-मैट्रिक, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, B.Tech, डिप्लोमा, आईटीआई डीसीए, एडीसीए आदि निर्धारित की गई है। उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष पद के अनुसार निर्धारित है। सैलरी 10,000 से लेकर 22,000 तक पद के अनुसार दी जाएगी और अन्य सुविधाएं भी पद के अनुसार निर्धारित की गई हैं।

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ पहुंच सकते हैं। नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होती है। कोई भी अभी भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन करा सकता है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *