बीजेपी पर सीएम बघेल का हमला, बीजेपी को सिर्फ राजनीति से मतलब है

अनूपपुर, मध्य प्रदेश: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को न राम से मतलब है और न ही हनुमान से, इनको केवल अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है। सीएम भूपेश बघेल मध्य प्रदेश के अनूपपुर के अमरकंटक पहुंचे थे। उन्होंने यहां नर्मदा उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना की, साथ ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

सीएम बघेल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जहां तक 370 धारा को हटाए जाने की बात है, बीजेपी के घोषणा पत्र में था और इसके लिए लंबे समय से वो संघर्ष कर रहे थे, लेकिन वहां राज्य को विघटित कर दिया गया। वहां न लोगों को विश्वास में लिया, न तो वहां की जनता को विश्वास में लिया और न ही राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया। ये जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ धोखा है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तक राम मंदिर की बात है, राम मंदिर का निर्माण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से हुआ है। इनके कहने से नहीं हुआ है। इनका अब तक जो दिखाई देता है वो ये है कि न तो इन्हें राम से मतलब है और न ही हनुमान से। इनको केवल अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है। इनकी आस्था नहीं है। अगर आस्था इनकी होती तो जिस प्रकार से आदिपुरुष फिल्म आई है, इसमें सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद दिया गया है। अभी तक उनके किसी भी मुख्यमंत्री का बयान नहीं आया है। इसका मतलब ये है कि जो फिल्म है ये बीजेपी की तरफ से प्रोजेक्ट की गई है और हमारे हनुमान जी, राम जी को लोगों की मन में जो तस्वीर और छवि है, उसे बिगाड़ने की कोशिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *