Bomb Threat: 223 स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी; साजिश के पीछे ISIS?

दिल्ली के स्कूलों में हड़कंप! बुधवार की सुबह बम रखने की धमकी, पुलिस ने शुरू की तत्काल जाँच। धमाकेदार खबर के लिए बने रहें।

राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बुधवार की सुबह बम रखने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूलों में इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है। स्पेशल सेल ने अपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आईएस एंगल का भी संदेह है, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ने जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत साजिश और धमकी जैसे अपराधों में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में गंभीरता से लिया है और इस पर गहन जांच की जाएगी। हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

जिस ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई है, उसका नाम [email protected] है। आगे बताया गया कि “सावरिम” एक अरबी शब्द है, जिसका इस्तेमाल आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पिछले कई वर्षों में अपने प्रचार वीडियो के दौरान किया है।

दिल्ली के स्कूलों में कुल 223 बम की कॉल्स आई हैं। इनमें सबसे अधिक उत्तर-पश्चिम और सबसे कम उत्तर-पूर्व और उत्तरी दिल्ली में आई हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिनभर स्कूलों में डटे रहे हैं। देर शाम को ही इन्होंने अपने दफ्तरों का रुख किया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में स्कूलों का इंतजाम देखने के लिए आदेश दिए हैं।

स्कूल के स्टाफ को सुबह स्कूल पहुंचते ही इस घटना की जानकारी हो गई। इसके बाद, बम व डॉग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस के स्टाफ को स्कूल में भेजा गया। कॉल्स की संख्या बढ़ने पर कुछ स्कूलों को खाली करवाने के निर्देश दिए गए। बच्चों को सुरक्षित मैदान में पहुंचाया गया और उन्हें उनके माता-पिता को हवाला दिया गया।

हर जिले में बम और डॉग स्क्वाड की टीम के होने की वजह से तलाशी अभियान में कुछ दिक्कतें आई। देर शाम तक स्कूलों में तलाशी अभियान जारी रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सुरक्षित निकालने में मदद भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *