डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जनता के आशीर्वाद से 2014 से हम लगातार विजय यात्रा पर हैं। वहीं, विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सबने प्रदेश को लूटा, भाजपा ने किया विकास। अब बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राजधानी लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए I उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है I अब विधान परिषद उपचुनाव में दो सीटों पर जीत के बाद बीजेपी के सदस्यों की संख्या 84 हो गई है I
इस पर बयान देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है, उत्साह बहुत है और 2024 में जीत भी सुनिश्चित है I जैसे सभी 17 नगर निगम में कमल खिला वैसे ही सभी 80 सीट पर भी खिल सकता है I पीएम मोदी का विकल्प खुद पीएम मोदी हैं, 2024 के मद्देनजर आज कार्यसमिति महत्वपूर्ण निर्णय लेगी I
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद विपक्ष पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी भारत विरोधी ताकतें पूरा जोर लगाएंगी I 2024 के चुनाव को 2014 और 2019 की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी I हमें अपनी तैयारी भी इसी तर्ज पर करनी है I
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने बूथ को सबसे मजबूत बनाने के लक्ष्य के साथ जुट जाने का आह्वान किया I केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने आज से देश भर में महासंपर्क अभियान शुरू किया है, ये अभियान 30 जून तक चलेगा I इसके तहत पार्टी नेता व्यापक स्तर पर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से सम्पर्क करेंगे I
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कि विधान परिषद चुनाव में सपा की साइकिल पंचर हो गई है और लोकसभा चुनावों में इनका यही हाल होना वाला है I
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार है,लेकिन विधान परिषद उप चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव से सवाल है कि वो बताएं कि अति पिछड़े वर्ग और अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों को जिताने को ज़रूरी संख्या बल नहीं, फिर भी लड़ाने का क्या उद्देश्य I