लुधियाना में गैस लीक के चलते 11 की मौत 4 की हालत गंभीर

लुधियाना, पंजाब: पंजाब के लुधियाना में रविवार के दिन ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। वहीं 4 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गैस प्रभावित इलाका सील कर दिया है और एनडीआरएफ की टीम गैस लीक के कारणों का जांच कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस प्रशासन ने लीकेज की वजह का खुलासा नहीं किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि गैस का रिसाव नाले से हुआ है। वहीं कुछ का कहना है कि किराना दुकान में गैस लीक होने से हादसा हुआ। अरविंद चौबे नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने गटर से धुआं निकलता देखा। चौबे ने बताया कि हाल ही में बारिश के कारण गटर चोक हो गया था इसलिए गटर से गैस निकलने की संभावना है।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया, ’11 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं। चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है। हमने संबंधित पुलिस थाने में केस दर्ज किया है। गैस की सैंपलिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *