कांग्रेस बढ़ती दूरियों के बीच केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सेल्फी भी शेयर की है। शशि थरूर ने पीयूष गोयल के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत अच्छी रही। दोनों देशों के बीच FTA चर्चा को दोबारा शुरू करने का स्वागत है। इससे पहले शशि थरूर केरल की पिनारई विजयन सरकार की तारीफ कर चुके हैं। और उसके बाद सीपीआई ए के वरिष्ठ नेता थॉमस इसाक ने कहा था कि अगर थरूर कांग्रेस छोड़ते हैं तो वे केरल की राजनीति में अकेले नहीं रहेंगे। उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने दीजिए लेकिन सीपीआई एम के लिए थरूर को स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है। हमारी पार्टी ने पहले भी कई कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है। शशि थरूर ने कहा अगर पार्टी मुझे चाहती है तो मैं पार्टी के मौजूद रहूंगा। अगर नहीं तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास समय बिताने का कोई विकल्प नहीं है मेरे पास विकल्प है मेरे पास किताबें, भाषण है दुनिया भर में बातचीत के लिए निमंत्रण है।
शशि थरूर ने की राहुल गांधी से मुलाकात
केरल की पिनाराई विजयन सरकार की तारीफ के बाद राहुल गांधी ने शशि थरूर को तलब किया था। मुलाकात के बाद शशि थरूर ने कहा था कि कांग्रेस सांसद के साथ उनकी बहुत अच्छी बातचीत रही। बंद कमरे में हुई इस मुलाकात के बारे में और जानकारी नहीं दे सकते। थरूर कांग्रेस की युवा शाखा की जिम्मेदारी संभालने की इच्छा जता चुके हैं। लेकिन राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं है।