महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी में अनोखा नजारा देखने को मिला। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। आपको बता दें कि आधी रात से ही मंदिर के बाहर 3 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी है। इस भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। काशी में इस बार अखाड़ों की शोभायात्रा का नजारा देखने लायक था। हाथी-घोड़े पर सवार होकर नागा साधुओं ने काशी का माहौल ही बदल दिया। महाशिवरात्रि के मौके पर जहां श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर डुबकी लगाई। तो वहीं उनके स्वागत के लिए प्रशासन की तरफ से पुष्प वर्षा की गई। हर तरफ महादेव के जयघोष से पूरा वातारण गूंज उठा। आज काशी साधु-संतों के साथ-साथ देशभर से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुष्पवर्षा होती देख श्रद्धालुओं का गजब का उत्साह दिखा।