रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ, पक्ष और विपक्ष के सदस्य सदन में सरकार से कई सवालों का जवाब मांग रहे हैं I
विपक्षी नेता नारायण चंदेल ने पीएम आवास का मुद्दा उठाया, तो वहीं विधायक आशीष छाबड़ा ने शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति के नियम सरकार से पूछें, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी नेता विधानसभा घेराव कर रहे है और हम लगातार पिछले कुछ दिनों से सभी पात्र लोगों को आवास दिलाने के लिये कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे है I हमने 11 लाख से ज्यादा मकान अभी तक स्वीकृत करें हैं, जो बीजेपी के कार्यकाल से ज्यादा है और इस साल पर्याप्त अलाटमेंट बजट में रखे हैं, सीएम ने बीजेपी को भ्रम फैलाने वाली पार्टी बताया और कहा कि बीजेपी सिर्फ हल्ला करती है I
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक पीएम आवास योजना का कार्यकाल बढ़ा दिया है, इसलिये ये बेहतर है कि बीते 12 सालों से जो लोग और पात्र हो गए हैं, उनको भी प्रदेश सरकार इस योजना का लाभ दिलाना चाहती हैं जिस कारण से हमने हितग्राहीयों का सर्वे करने का फैसला लिया है I अब बीजेपी ये बताए कि क्या बीजेपी हितग्राही सर्वे के फैसले का समर्थन करती है कि नहीं I तो वहीं गोधन न्याय योजना पर सीएम बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को अब तक 419 करोड़ 25 लाख रुपये का भुगतान हुआ है. भूपेश बघेल ने कहा कि बजट में किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों सहित सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया I