Uttarakhand News: उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- मजदूरों को सुरंग से बहार निकालने का होगा हर संभव प्रयास

Uttarakhand News:जहां एक तरफ पूरा भारतवर्ष दीपों की रौशनी से जगमगा रहा था, वहीं उत्तरकाशी में एक सुरंग के ढह जाने से उसमें छुपे 40 श्रमिकों के घरों में अन्धकार भरा माहौल छा गया .

यह घटना 12 नवंबर को ब्रह्म्खल-यमनोत्री राष्ट्रिय महामार्ग पर सिलक्यारा और डंडालगांव के बीच बनने वाली सिलक्यारा सुरंग भूस्खलन के कारण हुई थी.

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि, ‘उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरिक्षण किया और बचाव कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया है .सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित है और उन्हें जल्द बहार निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है . बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूज पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था की गई है .

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि मजदूरों को सुरंग से बहार निकालने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से बड़े व्यास के एम एस पाइप डालने की तयारी अंतिम दौर में है . मौके पर जरुरी समान के साथ विशेषज्ञ और इंजीनियर की टीम मौजूद है .

बता दें कि सिलक्यारा सुरंग हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री धामी से बात कर के स्थिति की जानकारी ली . और वे घटना निरंतर नजर बनाये हुए है .

वही दूसरी तरफ उत्तरकाशी पुलिस का कहना है कि सुरंग में मलबा हटाने का काम लगातार जारी है . वायरलेस से सुरंग के अंदर फंसे मज़दूरों से संपर्क हुआ है , सभी सुरक्षित हैं , मज़दूरों के लिए कंप्रेसर के माध्यम से खाने का सामान भिजवाया गया है . ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है .

मामले को लेकर उत्तरकाशी के एस. पी . अर्पण यदुवंशी का कहना है , राज्य और राष्ट्रिय प्रबंधन टीम , उत्तरकाशी की पुलिस और लोकल प्रशासनिक विभाग के साथ मिलकर मज़दूरों को बहार निकालने के कार्य में संलग्न है .

इस ऑपरेशन में दो जेसीबी मशीन और पोकलीन मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है . 13 मीटर लम्बी मशीन का मलबा साफ करने के लिए .
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन टनल के अचानक धंस जाने से कुल40 श्रमिकों के टनल में फंसे होने की सूचना मिली , जिसमें कुछ श्रमिक झारखण्ड से भी है .

उन्होंने कहा झारखण्ड के श्रमिक भाइयों की मदद के लिए राज्य सरकार का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड भेजा जा रहा है . टनल में फंसे हुए सभी श्रमिकों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *