उत्तराखंड के पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में बुधवार को पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही मामलों में वाहन सर्दी के कारण सड़क से फिसल गए और गहरी खाई में गिर गए।
एसपी सिंह ने कहा,”पहली दुर्घटना सुबह 11 बजे पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग पर पटेला मोड़ पर हुई, जब तीन लोगों से भरी कार 800 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे पिता और पुत्र सहित सभी की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हरीश कापड़ी (56), उनके बेटे शुभम कापड़ी (24) और रोहित बोनाल (24) के रूप में हुई है। एसपी ने कहा कि कापरी सतगढ़ गांव के रहने वाले थे, जबकि बोनाल धारचूला के रहने वाले थे।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शवों को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दूसरी दुर्घटना उसी सड़क पर नैनी पाताल गांव के पास हुई जब सड़क पर भारी बर्फ जमा होने के कारण एक कार गहरी खाई में फिसल गई, जिससे चार लोग घायल हो गए।
एसपी ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि कार धारचूला से पिथौरागढ़ आ रही थी। सभी घायलों का इलाज पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में किया जा रहा है।