अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की कमला हैरिस के बीच घमासान हो रहा है। ट्रंप ने हैरिस को अमेरिका की सबसे कट्टर उदारवादी राष्ट्रपति बताते हुए उन पर तीखे आरोप लगाए हैं।
अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं। दोनों प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर जोरदार निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि अगर कमला हैरिस सत्ता में आ जाती हैं, तो वह अमेरिका के इतिहास की सबसे कट्टर उदारवादी राष्ट्रपति बन जाएंगी।
बीते रविवार को 81 साल के जो बाइडन ने चुनावी दौड़ से बाहर होने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन ने कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा, 26 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हैरिस का समर्थन किया।
ट्रंप ने 59 साल की भारतवंशी हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दों पर उदारवादी करार दिया और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ‘बिलीवर्स समिट’ में कहा, “कमला हैरिस एक असफल उपराष्ट्रपति रही हैं, जिनके शासन के दौरान लाखों लोग सीमा पार कर गए और उन्होंने सीमा की तानाशाही की।”
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने हैरिस को अमेरिकी इतिहास की सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और वामपंथी उपराष्ट्रपति कहा। उन्होंने कहा, “अगर कमला हैरिस सत्ता में आती हैं, तो वह अमेरिकी इतिहास की सबसे कट्टर उदारवादी राष्ट्रपति होंगी। एक सीनेटर के रूप में हैरिस को नंबर वन दूर-वामपंथी डेमोक्रेट माना गया था, जिसमें बर्नी सैंडर्स भी शामिल थे।”
ट्रंप ने आरोप लगाया, “हमें कमला हैरिस को चुनाव में भारी मतों से हराना होगा, वरना वह सैकड़ों अतिवादी वामपंथी न्यायाधीशों की नियुक्ति करेंगी जो अमेरिकी समाज पर सैन फ्रांसिस्को के उदार मूल्यों को थोपेंगे। हमारा उद्देश्य समाजवाद, मार्क्सवाद और साम्यवाद को हराना है, साथ ही कार्टेल, अपराधियों और मानव तस्करी को भी समाप्त करना है।”
उन्होंने कहा कि हैरिस अवैध विदेशियों के लिए मुफ्त सरकारी स्वास्थ्य सेवा, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन को समाप्त करने, और अवैध रूप से आए लोगों के लिए सामूहिक माफी का समर्थन करती हैं। ट्रंप ने कहा कि हैरिस निजी स्वास्थ्य बीमा को गैरकानूनी घोषित करना चाहती हैं और पुलिस के वित्त पोषण को भी समाप्त करना चाहती हैं।
ट्रंप ने आरोप लगाया, “हैरिस हत्यारों, बाल अपराधियों और ड्रग डीलरों को हमारी सीमाओं के पार आने देंगी। मैं हत्यारों, अपराधियों, अवैध विदेशियों और गिरोह के सदस्यों को देश से बाहर निकाल दूंगा।”