जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम शिरकत की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा ऐसे क्षेत्र हैं जिनका इस्तेमाल व्यापार और मुनाफा कमाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान एसएमएस अस्पताल ने अच्छा काम किया है और अन्य राज्यों से भी लोग इस अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं l
सीएम गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र है न कि मुनाफा कमाने का, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक यानी राइट टू हेल्थ का विधेयक लेकर आ रही है लेकिन निजी डॉक्टर इसका विरोध करते रहे हैं जो सही नहीं है, उन्होंने कहा कि सरकारी डॉक्टरों को इस विधेयक के महत्व के बारे में निजी डॉक्टरों को समझाना चाहिए…समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर को सम्मानित किया l
बता दें कि NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर को समाज में सराहनीय कामों के लिए सम्मानित किया गया, इस मौके पर कई जानी मानी हस्तियां भी शामिल हुई ये कार्यक्रम दो दिन 4 मार्च और 5 मार्च तक चलेगा l