सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के सीएम पद की शपथ, डीके शिवकुमार ने भी ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

75 वर्षीय सिद्धारमैया 2013 से अपने पहले के पांच साल के कार्यकाल के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे; जबकि 61 वर्षीय शिवकुमार, जो पहले सिद्धारमैया के अधीन मंत्री के रूप में काम कर चुके थे, अगले साल संसदीय चुनाव तक पार्टी के कर्नाटक राज्य अध्यक्ष के रूप में भी बने रहेंगे और आठ कांग्रेस विधायकों ने शनिवार को नए शामिल कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली I इसके अलावा डीके शिवकुमार ने नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली I

इसके साथ ही आठ अन्य विधायकों को सिद्धारमैया मंत्रीमंडल में जगह मिली I सिद्धारमैया कैबिनेट में तीन दलित, दो अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है I इसके अलावा एक लिंगायत और एक वोक्कलिगा कैटेगरी से भी मंत्री बनाए गए हैं I कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचीं I साथ ही कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहे I

तो वहीं गैर-बीजेपी शासित राज्यों के कई सीएम भी इस मौके पर समारोह में पहुंचे I जिसमे तमिलनाडु से सीएम एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की I तो वहीं दसूरी तरफ कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव निर्वाचित सिद्धारमैया सरकार को बधाई दी और कहा कि कर्नाटक की जीत 2024 में कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनकर ही रुकेगी I

सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद कहा कि हम ऐसा प्रशासन देंगे जिसकी लोगों ने हमसे उम्मीद की है I कैबिनेट की बैठक में पांच गारंटी पारित की जाएंगी और उन्हें आज ही लागू करने का आदेश जारी किया जाएगा I

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक में नवगठित सरकार के राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद गृह लक्ष्मी योजना को लागू करने का आदेश जारी किया, गृह लक्ष्मी योजना कर्नाटक में घर की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटियों को लागू करने के लिए “सैद्धांतिक” मंजूरी दे दी और शुरुआती अनुमानों से संकेत मिलता है कि इससे सरकारी खजाने पर सालाना 50,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

कांग्रेस के आठ विधायकों ने शनिवार को कर्नाटक के नवगठित मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली:-

1. जी परमेश्वरा

2. के एच मुनियप्पा

3. के जे जॉर्ज

4. एम बी पाटिल

5. ​सतीश जरकीहोली

6. प्रियांक खड़गे (एआईसीसी अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे)

7. रामालिंगा रेड्डी

8. बी जेड जमीर अहमद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *