दिल्ली: राजस्थान में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच चली आ रही तकरार में अब सुलह हो गई है I दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने दोनों के बीच सुलह कराई I जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हाईकमान के साथ मिलने के बाद कोई सहयोग क्यों नहीं करेगा, विश्वास देकर ही विश्वास जीता जाता है, हाईकमान ने हमपर विश्वास किया है, अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी I दरअसल, गहलोत ने पायलट के साथ मिलकर काम करने पर ये बयान दिया I
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि आज तक पार्टी में वफादारी से रहे हैं, आगे भी रहेंगे I सोनिया गांधी ने एक बार कहा था कि जो धैर्य रखता है उसको कभी न कभी मौका मिलता ही मिलता है I पायलट की भूमिका पर गहलोत ने कहा कि भूमिका हाईकमान की होती है, मेरे लिए पद मायने नहीं रखता है, मैं तीन बार मुख्यमंत्री रहा, मैंने काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आज मेरी ड्यूटी है, मैं उस दिशा में काम करूं कि सरकार कैसे रिपीट हो, हाईकमान भी यही चाहता है I
उन्होंने आगे कहा कि मैंने जनता के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं, मुझे लगता है कि जनता इस बार सरकार रिपीट करेगी I बीजेपी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि बीजेपी की राजस्थान में हालत खराब है I वहां पर बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है, मुझे लगता है कि इस बार फिर से राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी I
आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर चार घंटे चली बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के झगड़े को सुलझाने पर सहमति बन गई, खड़गे के घर सचिन पायलट और अशोक गहलोत को साथ बैठाकर सियासी गिले-शिकवे दूर करवाए गए I दोनों से अलग-अलग भी बैठक हुई, बाद में संगठन महासचिव केसी वेणुगापोल ने दोनों नेताओं को मीडिया के सामने लाकर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी I