गोरखपुर, यूपी: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 40 फीसदी रहा.जनता वोट देने के लिए कम ही घर से बाहर निकली, शाम 5 बजे तक नगर निगम क्षेत्र में 35% और 11 नगर पंचायतों में 57.42% हुई वोटिंग ही हुई I
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुराना गोरखनाथ प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर मतदान किया I उन्होंने कहा कि अपने शहर को पूरी तरह से स्मार्ट बनाने के लिए वोट जरूर दें I इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए बुद्ध नगरी सिद्धार्थनगर पहुंचे.यहां पर सीएम योगी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया I
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट और सेफ सिटी के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है I सरकार ने व्यापारियों के हित में कई कदम उठाएं हैं I व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाकर 10 लाख तक के बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई है I पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये के ऋण की व्यवस्था की.उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल उठा रहा है कि मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में वोट मांगने के लिए जा रहे है, ये इसलिए हो रहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार शहरी विकास के लिए जो धन उपलब्ध करा रही है, उसका सही इस्तेमाल हो.ये देखना जरूरी है I
इसके बाद मुख्यमंत्री बस्ती पहुंचे, इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रदेश सरकार के कार्यों के बारें में जानकारी दी तो वहीं विपक्ष पर भी सीएम जमकर हमलावर रहे I उन्होंने पिछली सरकारों पर बस्ती को उपेक्षित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने केवल बांटने का काम किया है I समाज में जाति, मत-मजहब के नाम पर खाई पैदा की है, लेकिन आज ना सिर्फ बस्ती में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है, बस्ती नई ऊंचाओं को भी छू रहा है I उन्होंने आगे कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था, कि इस जिले का अपना मेडिकल कॉलेज होगा, जोकि डबल इंजन की सरकार में साकार हुआ है I