प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में G7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार शाम पापुआ न्यू गिनी पहुँचे I पीएम मोदी के स्वागत के लिए मेज़बान देश पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ख़ुद एयरपोर्ट पर थे, यहाँ जैसे ही मोदी अपने विमान से उतरे तो मारापे उनके पैर छूते दिखे I
पापुआ न्यू गिनी: पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत-प्रशांस द्वीप समूह सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लिया I पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन की सह अध्यक्षता की I
पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा कि हम वैश्विक पावरप्ले के शिकार हैं I पीएम मोदी ग्लोबल साउथ के नेता हैं और हम वैश्विक मंचों पर भारत नेतृत्व का समर्थन करेंगे I जेम्स मारापे ने आगे कहा कि पीएम मोदी वो आवाज हैं जो हमारे मुद्दों को उच्चतम स्तर पर पेश कर सकते हैं I
वहीं पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा कि पीएम जेम्स मारापे भारत को एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में देख सकते हैं I उन्होंने पीएम जेम्स को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया I इस दौरान पीएम मोदी को खास सम्मान दिया गया, जहां सम्मेलन में भाग लेने आए पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल हिस व्हिप्स जुनियर ने ‘एबकल पुरस्कार’ देकर पीएम मोदी को सम्मानित किया है I
तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए फिजी के प्रधानमंत्री ने फिजी के सर्वोच्च सम्मान “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” से सम्मानित किया है, ये सम्मान अभी तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को दिया गया है I
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों और भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है, इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं I इससे पहले रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने जेम्स मारापे ने उनका स्वागत किया, उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में पैर भी छुए I इसके जवाब में पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया I इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की I