पटना में विपक्षी नेताओं की कल एक अहम बैठक होनेवाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला आज से शुरू हो गया।
पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करते हैं जो 2024 के लिए विपक्ष को लामबंद करने के लिए जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।
इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, जेडीयू नेता नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, NCP प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, NC नेता फारुख अब्दुला, CPI सचिव डी. राजा, CPM सचिव सीताराम येचुरी और CPIML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई बड़े राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए।
बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये अच्छी मुलाकात रही। एक साथ चलने की सहमति बनी है। अगली मीटिंग मल्लिकार्जुन खरगे अगले महीने करेंगे। जो शासन में हैं वो देशहित में काम नहीं कर रहे हैं। जो काम हो रहा है, उसको लेकर चिंता है। अगर एक राज्य के सामने कोई चुनौती आती है तो सब साथ रहेंगे।
तो वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि हम लोग एक हैं, हम एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग भी देश के नागरिक हैं और देशभक्त हैं। सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी की सरकार तानाशाह बताते हुए केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि जो विरोध में हैं, उनके खिलाफ ईडी-सीबीआई को लगा देते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 में बीजेपी से मुकाबले के लिए अपने-अपने राज्यों में काम करते हुए एक साथ कैसे आगे बढ़ना है, इस पर एजेंडा तैयार करने के लिए हम जुलाई में शिमला में फ़्रेमवर्क बैठक आयोजित करेंगे। हम एकता की ओर बढ़ रहें हैं और आगे भी बढ़ेंगे।