गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता शांति बहाली की है लेकिन बाद में घटना के कारणों, खामियों और जिम्मेदार लोगों के बारे में जांच कराई जाएगी। नूंह में शांति व्यावस्था कायम करने के लिए हरियाणा सरकार के आवेदन पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्काल भेज दी हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ की चार कंपनियां (दो महिला कंपनियां), रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और आईटीबीपी की दो कंपनियां और दी जाएंगी।
हरियाणा: बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हरियाणा सरकार के पास सुरक्षा एजेंसियों का पहले से ही इनपुट था। इसके अलावा, नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर ने यात्रा में शामिल होने का दावा किया, जिससे तनाव और बढ़ गया। यात्रा के संबंध में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए थे, और एसपी भी पहले से ही छुट्टी पर थे।
धार्मिक यात्रा को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने पहले ही बड़े स्तर पर तैयारियां की थीं और इसकी पूरी जानकारी भी प्रशासन को थी। खामियों के चलते मामला पुलिस प्रशासन के हाथ से बाहर चला गया था। अब मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है।
नूंह में हुए दंगे के बाद, डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल मेवात पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सभी एसपी को सतर्क रहने, संवेदनशील गांवों, कस्बों व शहरों में कड़ी निगरानी और सुरक्षा का आदेश था। खुफिया विभाग की विंगों को भी अपने-अपने क्षेत्र में तमाम गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया था। सीआईडी चीफ की ओर से जारी निर्देशों में सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा गया था, अगर कोई भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश था। उधर, नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया था। नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। नूंह और पलवर जिले में दसवीं कंपार्टमेंट और डीएलएड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
दूसरे समुदाय के युवकों ने किया पथराव और बवाल: सीईडी
हरियाणा खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नलहड़ के शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका तक निकाली जाने वाली जलाभिषेक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और पुलिस पर दूसरे समुदाय के कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। इसके अलावा, वहां से गुजर रहे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया और आग लगा दी।
भिवानी एसपी को नूंह का अतिरिक्त चार्ज
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के अनुसार जिला प्रशासन की पहल पर देर रात नूंह में दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहमद, नरेंद्र शर्मा समेत कई लोग शामिल थे। मंगलवार सुबह 11 बजे एक बार फिर दोनों समुदायों की बैठक कराई जाएगी। इसके अलावा, भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह जिले की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र बिजारणिया ने नूंह पहुंचकर चार्ज संभाल लिया था।
केंद्र सरकार ने दिया सुरक्षा बल
नूंह में शांति व्यावस्था कायम करने के लिए हरियाणा सरकार के आवेदन पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्काल भेज दी थीं। इसके अलावा, सीआरपीएफ की चार कंपनियां (दो महिला कंपनियां), रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और आईटीबीपी की दो कंपनियां और दी जाती थीं। ये कंपनियां जम्मू, अहमदाबाद और प्रयागराज से आईं थीं और नूंह के लिए तत्काल भेज दी गई थीं।
सरकार ने फैसला लिया है कि इस घटना के कारणों, खामियों और जिम्मेदार लोगों की जांच कराई जाएगी, और जो भी इसके लिए दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता शांति बहाली की है लेकिन बाद में घटना के कारणों, खामियों और जिम्मेदार लोगों के बारे में जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ गाड़ियों को आग लगाने के वीडियो भी उनके सामने आए हैं और उन सभी को आंकलन बाद में किया जाएगा, और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।