देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून आ रहे प्रयागराज, हैदराबाद व दिल्ली की तीन फ्लाइट डायवर्ट, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में आज की छुट्टी

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि, अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर 2.10 बजे जयपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। वहीं, शाम 3.05 बजे विस्तारा की दिल्ली वाली फ्लाइट ने आसमान में चक्कर लगाते हुए दो बार एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया। लेकिन दोनों प्रयासों में फ्लाइट रनवे पर नहीं उतर पाई।

उत्तराखंड: दून समेत सात जिलों में आज भारी बारिश के आसार थे। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया था।

चमोली और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती थी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार थे। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानों के टूटने से सड़कें बंद हो सकती थी।

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में आज (सोमवार) छुट्टी रही थी। मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर छुट्टी की घोषणा की गई थी। मौसम विभाग की ओर से 14 अगस्त को तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ जिले भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी।

तीन फ्लाइट डायवर्ट

भारी बारिश के कारण रविवार को पहली बार देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सबसे अधिक प्रभावित रहा था। प्रयागराज, हैदराबाद और दिल्ली की तीन उड़ानें को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। वहीं, जयपुर वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था।

विमानन कंपनी इंडिगो की प्रयागराज वाली फ्लाइट को सुबह 10.55 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट आसमान में काफी देर चक्कर काटते रही और फिर दिल्ली डायवर्ट हो गई। यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ होकर दोपहर पौने दो बजे के दोबारा देहरादून के आसमान में पहुंची, लेकिन तब भी लैंड नहीं हो पाई। फिर दोबारा इसे जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।

इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 11 बजे के आसपास देहरादून के आसमान में पहुंची। खराब मौसम के कारण कई चक्कर काटने के बाद इसे भी दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। दोपहर 2.10 बजे जयपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था। वहीं, शाम 3.05 बजे विस्तारा की दिल्ली वाली फ्लाइट ने आसमान में चक्कर लगाते हुए दो बार एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया। लेकिन दोनों प्रयासों में फ्लाइट रनवे पर नहीं उतर पाई। फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था।

खराब मौसम के कारण उड़ानों को डायवर्ट और रद्द करना पड़ा। जो उड़ानें एयरपोर्ट पर लैंड हुई उन्होंने रामगढ रेंज और बुग्गावाला के आसमान में करीब आधा घंटे से अधिक समय पर गोल चक्कर काटे। इंडिगो की कोलकाता वाली फ्लाइट, इंडिगो दिल्ली की तीन इंडिगो बंगलुरू, विस्तारा की मुंबई, इंडिगो की लखनऊ वाली फ्लाइटें आधा घंटे से अधिक समय तक आसमान में चक्कर काटने के बाद एयरपोर्ट पर उतरी।

देहरादून एयरपोर्ट पर लो क्लाउड की वजह से विभिन्न एयरलाइंस के पायलटों को लैंडिंग में परेशानी हुई। जिससे कई उड़ानें को डायवर्ट करना पड़ा। कई फ्लाइटें आसमान में होल्ड पर रही। देहरादून एयरपोर्ट पर 500 फीट की दूरी पर घने बादल रहे थे, जिस कारण पूरे दिन हवाई यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, विमानों को टेक ऑफ में कोई दिक्कतें नहीं हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *