गुजरात: हरणी लेक में नाव हादसे का शिकार हुए 16 लोग, बिना लाइफ जैकेट के स्वार थे बच्चे और टीचर

Gujarat: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जिसमें 16 लोगों की जान जा चुकी है. वडोदरा में दोपहर हरणी लेक में अचानक नाव पलटने से यह हादसा घटित हुआ. इस हादसे में 16 लोग सहित 2 टीचर भी शामिल हैं. नाव हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में 27 बच्चे और कुछ टीचर सवार थे, जो पिकनिक मनाने हरणी लेक जा रहे थे. स्कूल प्रशासन ने ही बच्चों के लिए ये पिकनिक ऑर्गनाइज की थी. फिलहाल, रेस्क्यू टीम बाकी बच्चों की तलाश में जुटी है.

बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे . बच्चों और टीचर ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी. फोटो खिंचवाने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ा और नाव हरणी लेक में पलट गई.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना

हरनी नाव हादसे पर पीएम ने भी ट्वीट कर हादसे में मारे जाने वाले लोगों और बच्चो की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की . साथ ही परिवार को ढांढस रखने की हिम्मत दी.

 

गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा, “मुझे अभी पता चला है कि स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव के हरणी लेक में पलट जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई.” उन्होंने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम अन्य एजेंसियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.” इस बीच वडोदरा के डीएम एबी गोर ने भी नाव में 27 बच्चों के सवार होने की पुष्टि की.

वडोदरा के चीफ फायर ऑफिसर पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, “हरणी लेक में पिकनिक मनाने आये स्कूली छात्रों को ले जारी नाव दोपहर में पलट गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अब तक 7 बच्चों को बचा लिया है, जबकि लापता बच्चों की तलाश जारी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *