रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के चुनावी दौर का धमाकेदार आगाज़! उनके प्रचार और जनसभाओं के माध्यम से राजनीतिक दलों में हलचल मची है। यहां जानिए कैसे राजनाथ की रैलियों में है राजा।
लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोहाघाट पहुंचे। यहां, वे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों को जेल की सजा मिली, परंतु भाजपा से कोई जेल नहीं गया।
लोहाघाट और काशीपुर से पहले, राजनाथ सिंह ने गौचर (गढ़वाल लोकसभा सीट) में बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा की। उन्होंने सभी को याद दिलाया कि वे किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करते, चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी अन्य पार्टी का।
राजनाथ सिंह ने बताया कि एक बार राजीव गांधी ने इस बात को स्वीकार किया था, कि जब उन्होंने 100 पैसे भेजे, तो लोगों तक केवल 14 पैसे पहुंचे। इसे लेकर किसी ने उनसे भी चुनौती नहीं दी, लेकिन पहली बैठक में पीएम मोदी ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए जन धन खाता खोलने का सुझाव दिया।
फिर, गौचर में जनसभा के बाद, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोहाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में जनसभा की। इसके बाद, राजनाथ सिंह ने काशीपुर पहुंचकर नैनीताल सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट का समर्थन किया।
14 अप्रैल को, तीन जनसभाओं को सीएम योगी करेंगे। उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार में नजर आएंगे। उन्होंने देहरादून में जनसभा की और हल्द्वानी में भी सभा को संबोधित किया। उनके निर्देशन में, 16 अप्रैल को वे श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा करेंगे। इसके बाद, रुड़की में और शाम को देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
16 अप्रैल को, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोटद्वार में रोड शो करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।