मध्य प्रदेश में जगल सफारी की तरह ही बने काउ सफारी, मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने गौ अभ्यारण्य बनाने का विचार रखा है। उनका कहना है कि मझगंवा के जंगल में बगदरा घाटी गोचर के लिए बेहतर जगह है, जहां ज़्यादा संख्या में गौ वंश इकट्ठा होता है और 10 हजार गो वंश को संरक्षण मिल सकता है। इससे न सिर्फ गो वंश सुरक्षित होगा बल्कि  किसानों की फसल भी सुरक्षित रहेगी।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि यह स्थान प्राचीन समय से गौमाता के प्राकृतिक घर के रूप में जाना जाता रहा है। अतः चित्रकूट के बगदरा घाटी में गौवंश संरक्षण के लिए काऊ सफारी के रूप में गौ अभयारण्य विकसित किया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ने बगदरा में गौ-अभयारण्य विकसित करने की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए कहा ,”बगदरा घाटी में सड़क के दोनों ओर 20-20 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल क्षेत्र को फेनसिंग कर वन्य प्राणियों से सुरक्षित किया जाएगा। लगे हुए राजस्व भूमि के 50 एकड़ जमीन पर गौशाला एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

डिप्टी सीएम ने कहा , गौवंश के सरंक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 10 हजार गौमाता के संरक्षण के लिए गौ-अभयारण्य विकसित किए जाने के प्रयास होने चाहिए। बसामन मामा गौ अभयारण्य की तर्ज पर यहां भी दानदाताओं और जनसहयोग से गौशाला के संचालन में सहयोग लिया जाएगा।

प्रभारी कलेक्टर डॉ परीक्षित झाड़े और जिला वनमंडलाधिकारी (DFO) विपिन पटेल ने बगदरा घाटी में बनाए जाने वाले गौ अभ्यारण्य की रूपरेखा और कार्य योजना सामने रखी। यह भी कहा कि बगदरा घाटी के पास निकटतम ग्राम पिण्डरा और पड़मनिया जागीर में गौशालायें संचालित की जा रही हैं। गौ-अभयारण्य में लगभग बीस हजार गौवंशीय पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी। सतना में स्वीकृत कुल 110 गौशालाओं में से 90 गौशालायें पूर्ण कर संचालित की जा रही हैं।

बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधि राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में गौशालाओं के संचालन से स्थानीय जनों की आजीविका सुधार में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *